
वर्तमान समय में कई तरह के कार्यो को करने के लिए कम्प्यूटर का सहारा लिया जाता है, क्योकि आज कल हर तरह के कार्य कम्प्यूटर द्वारा ही किये जा रहे है | इसलिए आज कल कई तरह के कम्प्यूटर कोर्स कराये जाते है | इसमें से ही एक कम्प्यूटर कोर्स O Level का होता है | इस कोर्स की अवधि एक वर्ष होती है, जिसे करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पाने के लायक बन जाते है | यदि आप यह कोर्स कर लेते है, तो आपको कम्पूटर का अच्छा ज्ञान हो जाता है | अगर आप हाईस्कूल या इंटर की परीक्षा पास कर चुके है, तो O Level का कोर्स करना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है, क्योकि इसके बाद आपको सरकारी या प्राइवेट नौकरी पाने में काफी आसानी होती है |
किन्तु बहुत से ऐसे लोग होते है, जिन्हें इस कोर्स के बारे में जानकारी नहीं होती है | यदि आप इस कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस पोस्ट में आपको O Level कोर्स क्या है, और O Level का सिलेबस, फ़ीस व योग्यता क्या है, तथा NIELIT O Level ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इसके बारे में जानकारी दी जा रही है |
ओ लेवल कोर्स क्या है (O Level Course)
यह एक कम्प्यूटर आधारित कोर्स होता है,जिसमे कम्प्यूटर के बेसिक नॉलेज के अलावा कई तरह के एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी जाती है | इस कोर्स को करने के बाद अभ्यर्थी को O Level का डिप्लोमा मिल जाता है | ओ लेवल का कोर्स करने से पूर्व अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन करवाना होता है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है | यह रजिस्ट्रेशन 5 वर्ष तक मान्य होता है, जिसमे उम्मीदवार एक बार पंजीकरण के बाद 5 वर्ष तक अपनी लॉगिन आईडी दर्ज कर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है | रजिस्ट्रेशन के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 500 रूपए का शुल्क देना होता है, जिसके बाद परीक्षा की फीस अलग से देनी होती है |
शुल्क भुगतान के लिए सभी उम्मीदवार मोबाइल पे, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है | ओ लेवल कोर्स की परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार होता है | जिसमे एक वर्ष में दो सेमेस्टर प्रणाली द्वारा परीक्षा होती है | आप O Level का कोर्स तभी कर सकते है, जब आपने हाई स्कूल या इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो | इसके अलावा यदि आपने आईआईटी किया हुआ है, तो भी आप इसमें आसानी से प्रवेश पा सकते है |
ओ लेवल का पूरा नाम (O Level Full Form)
ओ लेवल का पूरा नाम “Ordinary Level” होता है | इस कोर्स का संचालन NIELIT संस्था द्वारा कराया जाता है | जिसका हिंदी उच्चारण ‘राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान’तथा अंग्रेजी भाषा में इसे “National Institute of Electronic and Information Technology” कहते है |
ओ लेवल कोर्स की फीस (O Level Course Fee)
यदि आप किसी इंस्टिट्यूट के माध्यम से O level का कोर्स करते है, तो उसके लिए आपको 14 हजार से 19 हजार रूपए तक खर्च करने होते है | इसके अतिरिक्त यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से इस कोर्स को करना चाहते है, तो उसके लिए आपको फीस के रूप में सिर्फ 2800 रूपए से 3600 रूपए तक खर्च करने होते है |
ओ लेवल कोर्स का सिलेबस (O Level Syllabus)
O Level के कोर्स की परीक्षा को दो भागो में बाँटागया है, जिसके पहले भाग में अभ्यर्थी को थ्योरी और दूसरे भाग में प्रैक्टिकल देना होता है | सर्टिफ़िकेट प्राप्त करने से पहले छात्रों को प्रैक्टिकल की परीक्षा पूर्ण करनी होती है | प्रैक्टिकल वर्क पूरा होने के बाद ही सर्टिफिकेट प्राप्त होता है | ओ लेवल के प्रथम भाग में थ्योरी पढ़ाई जाती है, तथा दूसरे चरण में प्रैक्टिकल सिखाया जाता है | ओ लेवल के सेमेस्टर की जानकारी इस प्रकार है:-

ओ लेवल परीक्षा परिणाम (O Level Exam Result)
ओ लेवल की परीक्षा होने के पश्चात् उसके परिणाम को आने में 2 महीने का समय लग जाता है | यह परीक्षा परिणाम आप DOEACC की आधिकारिक वेबसाइट Http://Www.Doeacc.Edu.In पर जाकर देख सकते है | आप अपना रिजल्ट देखने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते है | यह परिणाम ग्रेड के आधार पर दिए होते है, जिनमे A,B,C और D श्रेणी शामिल होती है |
यदि आपको ऐसा लगता है, कि आपके मार्क्स आपकी दी गई परीक्षा के अनुसार नहीं आये है, तो ऐसी स्थिति में आप रिजल्ट आने के एक माह पूर्व एग्जाम शीट को दोबारा चेक करने के लिए अनुरोध कर सकते है| जिसके लिए आपको दोबारा आवेदन करना होता है | इसके लिए आपको प्रति मॉड्यूल/ पेपर 200 / – का भुगतान सीधे परीक्षा अनुभाग, 6 सीजीओ कॉम्प्लेक्स, डीओईएसीसी समिति, नई दिल्ली -3 को करना होता |

ओ लेवल कंप्यूटर कोर्स पश्चात् जॉब के विकल्प (O level Computer Course Job Options)
- शिक्षण सहायक (Teaching Assistant)
- प्रोग्रामर सहायक (Programmer Assistant)
- जूनियर प्रोग्रामर (Junior Programmer)
- कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator)
- लैब असिस्टेंट (Lab Assistant)
ओ लेवल कोर्स के लिए आवेदन कैसे करे (O Level Course Apply)
- सर्वप्रथम आपको NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in पर जाना होता है |
- आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल कर आ जाता है |

- इस होम पेज में आपको “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करना होता है |
- आपके सामने नया पेज खुल कर आ जाता है |

- इस पेज में आपको कोर्सेज की लिस्ट दिखाई देगी |
- आपको “O Level” के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- आप फिर से नए पेज पर पहुंच जायेंगे |

- इस पेज में आप “I Agree & Proceed” के विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ जाये |
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाता है |

- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियों को ठीक-ठीक भरना होता है |
- फॉर्म को ठीक तरह से भरने के बाद संबंधित दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होता है |

- यह सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद निचे दिए गए Submit बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दे |
- इस तरह से आप O Level के लिए सफलता पूर्वक आवेदन कर सकते है |

अगर आपको इसमें दी गई जानकारी सही लगी हों तो आप अपने मित्रों के साथ भी जरूर सेयर करे । ये हमारी आपसे विनती है।
Ignore this 👇👇
Related Tags :- Ramesh Siyag Rudiya Ramesh Siyag Blog Ramesh Siyag Blog stats Ramesh Siyag Rudiya Bhopalgarh Ramesh Siyag data blog Ramesh Siyag Rudiya Bhopalgarh Jodhpur Ramesh Siyag Rudiya Instagram Ramesh Siyag ,Ramesh Siyag Blog, Ramesh Siyag Blog business, Ramesh Siyag Blog Google business site, Ramesh Siyag Rudiya